UVESH REPORTAR RAISEN//जिले में पेट्रोल-डीजल, दूध, सब्जी सहित आवश्यक सामग्रियों की सतत् आपूर्ति बनी रहे- कलेक्टर श्री दुबे।

//उवेश रिपोर्टर//

जिले में पेट्रोल-डीजल, दूध, सब्जी सहित आवश्यक सामग्रियों की सतत् आपूर्ति बनी रहे- कलेक्टर श्री दुबे।

कलेक्टर श्री दुबे ने जिला स्तरीय वीडियो कॉफ्रेंस में अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय वीडियो कॉफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने वर्तमान में ट्रक ड्राइवरों द्वारा की जा रही हड़ताल के दृष्टिगत जिले में विपरीत परिस्थितियां निर्मित ना हों, पेट्रोल-डीजल सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता हो तथा कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल-डीजल सहित अन्य सामग्री उपलब्ध है। सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोल टैंक, एलपीजी गैस एजेन्सी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण करें जिससे कि जमाखोरी की स्थिति उत्पन्न ना हो और नागरिकों को सुलभता से सामग्री उपलब्ध हो। दूध, सब्जी, फल, किराना आदि की परिवहन व्यवस्था बाधित ना हो। इसी प्रकार स्कूल बसों, एम्बुलेंस आदि जरूरी सेवा वाले वाहनों को पर्याप्त मात्रा में ईधन उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित कराएं। नागरिकों को जागरूक करें कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह की जानकारी मिलने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करें।

पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेट्रोलियम वाहनों का आवागमन प्रभावित ना हो, यह सुनिश्चित करें। यात्री वाहनों, ऑटो, बस आदि को किसी के द्वारा जबरन ना रोका जाए, यह भी सुनिश्चित करें। अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् पेट्रोलिंग करते रहें और कानून व्यवस्था बनाए रखें। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, पेट्रोल पम्प तथा गैस एजेन्सी संचालकों सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search