//उवेश रिपोर्टर//
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने की मतगणना संबंधी तैयारियों की समीक्षा।
मप्र विधानसभा निर्वाचन–2023 अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की मतगणना 03 दिसम्बर को रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे ने आज शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थित कंट्रोल रुम में आयोजित बैठक में मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे, जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी तथा सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
8,078 Total Views