//उवेश रिपोर्टर//
गुना बस हादसे से एक्शन में प्रदेश सरकार, राज्यमंत्री श्री नरेंन्द्र शिवाजी पटेल। ने बस रूकवाकर किया निरीक्षण, ड्राइवर को दी समझाइश, यात्रियों से पूछा हाल-चाल
नियम का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों पर होगी सख्त कार्रवाई – राज्यमंत्री श्री पटेल
गुना में हुए बस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सरकार एक्शन मूड में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री श्री यादव की कार्रवाई के बाद प्रशासन सहित सरकार भी अलर्ट मोड पर है। भोपाल से बरेली आते समय मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री उदयपुरा विधायक श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने एनएच- 45 सड़क मार्ग से भोपाल जा रही बस को रास्ते में रोक कर बस का निरीक्षण कर फिटनेस की जांच की। बस में सवार सभी यात्रियों से हाल-चाल जाना एवं बस ड्राइवर को भी सख्त हिदायत दी की बस को तेज रफ्तार में ना चलाएं। बस में सवार यात्राओं की जिंदगी ड्राइवर चालक के हाथ में होती हैं सावधानी पूर्वक बस को चलाएं और सभी दस्तावेज और बस को कंप्लीट रखे | श्री पटेल ने कहा कि गुना में हुए बस हादसे में कई जिंदगी है चली गई घटना बड़ी दुखद है ऐसी घटना की पुर्नवृत्ति ना हो जिसको लेकर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव संवेदनशील है | सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाईन का पालन न करने वाले बस संचालकों पर सख्त कार्रवाई होगी |
5,591 Total Views