//उवेश रिपोर्टर//
कृषि उपज मण्डी में 10 नवम्बर से 19 नवम्बर तक बंद रहेगा नीलामी कार्य।
रायसेन कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव ने जानकारी दी है कि 10 नवम्बर से 19 नवम्बर 2023 के मध्य विभिन्न शासकीय एवं स्थानीय अवकाश होने, मतदान दिवस होने एवं व्यापारियों की मांग होने और कृषि उपज मण्डी में दो मतदान केन्द्र स्थापित होने के साथ ही मण्डी कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल आदि में लगने के कारण कृषि उपज मण्डी में 10 नवम्बर से 19 नवम्बर 2023 तक नीलामी कार्य बंद रहेगा। किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि वह 10 नवम्बर से 19 नवम्बर 2023 तक की अवधि में अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए नहीं लाएं। किसान भाईयों से 20 नवम्बर से अपनी कृषि उपज की ट्रालियों को दशहरा मैदान में नीलामी हेतु क्रमवार लगाने की अपील की गई है।
4,762 Total Views