//उवेश रिपोर्टर//
कलेक्टर श्री दुबे ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा।
रायसेन जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही है। यह यात्रा नागरिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के लिए आयोजित की जा रही है। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारी पूरी लगन और निष्ठा के साथ उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों को निर्धारित रूट चार्ट अनुसार निर्धारित दिवसों तथा स्थलों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों का सुव्यवस्थित आयोजन किए जाने तथा इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान सहित अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने हेतु की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने यात्रा कार्यक्रमों के दौरान खेलकूद, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं संस्कृति कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों की पोर्टल पर इन्ट्री कराए जाने के संबंध में भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार सहित एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
13,170 Total Views