//उवेश रिपोर्टर//
उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल निर्वाचित
रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को निर्वाचित घोषित कर उदयपुरा विधानसभा के आरओ द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी भाजपा के श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को 124279 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के श्री देवेन्द्र सिंह पटेल को 81456 मत प्राप्त हुए।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-140 उदयपुरा के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को प्राप्त मतों (डाक मतपत्र सहित) की स्थिति।
श्री देवेन्द्र सिंह पटेल – प्राप्त मत – 81456
श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल – प्राप्त मत – 124279
श्री करोड़ी लाल – प्राप्त मत – 1800
श्री बाबूलाल – प्राप्त मत – 3120
श्री नरेन्द्र सिंह – प्राप्त मत – 1221
श्री विनोद सिंह – प्राप्त मत – 672
श्री महेन्द्र कुमार – प्राप्त मत – 908
नोटा – प्राप्त मत – 2032
5,100 Total Views