//उवेश रिपोर्टर//
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद इकाई-सिलवानी द्वारा मनाई गई छ्त्रपति शिवाजी महाराज की जयंत।
रायसेन जिले के सिलवानी नगर में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद इकाई-सिलवानी द्वारा भारतवासियों के पिरेणा स्रोत शिवाजी महाराज जी की जयंती मनाई गई। भाग संयोजक जय यादव ने उनके जीवन पर प्रकाश डाल युवाओ को बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज देश के प्रति जागरूक एवं निष्ठावान थे और उनके जीवन से न सिर्फ लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है बल्कि राष्ट्रप्रेम की भावना भी प्रज्वलित होती है। वे एक ऐसे योद्दा थे जिन्होंने भारतीय जनता को मुगल शासकों के अत्याचारों से मुक्त करवाया था, भारत की भूमि शिवाजी महाराज जैसे महान योद्दाओं के जन्म से गौरान्वित हुई है। छत्रपति शिवाजी महाराज को भारतीय गणराज्य का महानायक कहा जाता है। शिवाजी महाराज अत्यंत बुद्धिमानी, शौर्य, निडर, सर्वाधिक शक्तिशाली, बहादुर और एक बेहद कुशल शासक एवं रणनीतिज्ञ थे। उन्होंने अपने कौशल और योग्यता के बल पर मराठों को संगठित कर मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी। पिता शाह जी भोंसले और माता जीजा बाई के छत्र छाया में पले बढे बीजापुर के सुल्तान आदिल शाह को हराकर तथा मुगल बादशाह औरंगजेब को मजबूर करने वाले एक मात्र स्वराज प्रेमी शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर शुभकामनाएं और सप्रेम के साथ कुछ पंक्तियां व्यक्त करने जा रहा हूं। जय भवानी हर हर महादेव। जिसमें समस्त परिषद कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।
8,189 Total Views