The Kerala Story हैं महिलाओं की आंखे खोलने वाली फिल्म – पूर्व सांसद खंडेलवाल
कांतिशीवा मल्टीप्लेक्स की तीनों स्क्रीन बॉक्स हाउस फुल रहे।
बैतूल- सीने जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक आज The Kerala Story मूवी की धूम मची हुई है।
बैतूल नगर स्थित कांतिशीवा सिनेप्लेक्स में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल जी द्वारा द केरला स्टोरी मूवी का प्रीमियर निशुल्क कराया गया।इस दौरान असंख्य युवा कांतिशीवा सिनेप्लेक्स में उपस्थित रहे।प्राप्त जानकारी के अनुसार कांतिशीवा मल्टीप्लेक्स की तीनों स्क्रीन बॉक्स हाउस फुल रहे।प्रीमियर के पहले पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल जी ने समस्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि द केरला स्टोरी अत्यंत मार्मिक फिल्म है इस फिल्म में केरला में लव जेहाद के नाम पर 32000 से ज्यादा महिलाओं के साथ हुए अत्याचार को दिखाया गया है।सांसद श्री दुर्गादास उइके ने समस्त युवाओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की इस फिल्म के माध्यम से केरल की सच्ची घटनाओं को सामने लाने का प्रयास किया गया है।भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री भास्कर मगरदे ने समस्त युवाओं तथा महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की हमे अपनी धर्म संस्कृति के बारे में अपने बच्चो को छोटी छोटी चीज भी सिखानी चाहिए।इस दौरान कांतिशीवा सिनेप्लेक्स में सांसद श्री दुर्गादास उईके,पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल,जिलाध्यक्ष भाजयुमो श्री भास्कर मगरदे,मंडलाध्यक्ष भाजपा गंज श्री विकास मिश्रा,अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री राजेश आहूजा,जिला महामंत्री द्वय युवा मोर्चा श्री अंशुल राजपूत एवं संतोष टेकाम,जिला कार्यकारिणी के श्री योगेश उइके,श्री सागर शेषकर,अंशुमन बचले,राहुल वाडुकले,मंडलाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री बाबा खड़िया,वरुण धोटे,जितेंद्र ठाकुर,अनिल राजपूत,जयपाल नरवरे,पंकज वागद्रे,कपिल डांगे के साथ ही वृहद संख्या में युवक – युवतियां उपस्थित रहे।