2 पहिया वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्रवाही कर पुलिस ने दी समझाईस
पुलिस थाने के सामने की गई कार्रवाही।
रायसेन।
सिलवानी पुलिस के द्वारा शनिवार सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस थाना तिराहे पर दो पहिया वाहनो की चैकिंग का अभियान चलाया । पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग की कार्रवाही को देख कर वाहन चालक इधर उधर भागने लगे । शाम के समय थना प्रभारी भारत सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानो के द्वारा दो पहिया वाहनो की चैकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान बगैर हेलमेट लगाए, वाहनो के कागजात ना बताने, ड्रायविंग लायसेंस ना होने आदि को लेकर चैकिंग की गई तथा वाहन चालको के पास कागजात ना होने पर चालानी कार्रवाही की गई।
थाना प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत हेलमेट चेकिंग की जा रही है। हेलमेट से चालक को सुरक्षित यात्रा करता है। हादसे की स्थिति में वाहन चालक ने हेलमेट लगाए रहता तो उसे सिर की गंभीर चोट नहीं लगती और उसकी जान भी बच जाती है। इसीलिए हेलमेट लगाकर दो पहिया के चलाना अनिवार्य किया गया है। कार्रवाई के साथ ही पुलिस हेलमेट के प्रति दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक भी कर रही है। वाहन चालक कार्रवाई से बचने के लिए रास्ता बदलकर भी जाते नजर आए। चालानी कार्रवाई में थाना प्रभारी भारत सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष दांगी, प्रधान आरक्षक योगेंद्र राजपूत, अजय राजपूत, सुनील रघुवंशी आदि के द्वारा कार्रवाही को अंजाम दिया गया ।