//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के द्वारा गांव गांव में हो रहा योग ध्यान शिविर
हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान का संदेश दे रही नवाकुर संस्था..सत्यार्थ वेलफ़ेयर फॉउन्डेशन
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सिलवांनी द्वारा एकात्म हृदय अभियान के अंतर्गत आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश में एक करोड़ लोगों को ध्यान योग से जोड़ा जाना है, इस हेतु प्रत्येक ग्राम में ध्यान प्रक्रिया आयोजित की जा रही है ग्राम वासियों को हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण किया जा रहा है ।ध्यान से मानसिक शारीरिक ऊर्जा का महत्व बताया जा रहा है, फलस्वरूप ग्राम वासियों में ध्यान के माध्यम से मानसिक शांति का अनुभव प्राप्त हो रहा है! ब्लॉक समन्वयक वीरेन्द्र यादव के मार्गदर्शन एवं नवांकुर संस्था सत्यार्थ वेलफेयर फॉउन्डेशन अध्यक्ष अरविंद पाठक ,समाजसेवी विजय सोनी, सतीश साहू, प्रदीप कुशवाहा के समन्वय से “एकात्म हृदय अभियान” के तहत ब्लाक सिलवांनी मैं सी एम राइज स्कूल एवं ज्ञान सागर स्कूल सहित ब्लॉक के कई ग्रामो में कराया गया , जिसमें श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के प्रशिक्षको द्वारा ध्यान करवाया गया। ध्यान एवं योग के प्रशिक्षण इस कार्यक्रम में 3 सत्र आयोजित किय गए जिसमें प्रथम सत्र में ध्यान सिखाया द्वितीय सत्र में सफाई एवं अंतिम सत्र में प्रार्थना सिखाई गई। इस ध्यान योग शिविर में नगर सिलवानी के लोग, नवांकुर संस्था सेक्टर प्रभारी सभी मेंटर्स एवं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष/सचिव ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो के सदस्य एव ग्रामों के ग्रामीण उपस्थित रहे।
2,835 Total Views