//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
सुसराल जा रहे युवक की बाइक विद्युत पोल से टकराई, युवक घायल, भोपाल रिफर
सिलवानी। शुक्रवार को राजमार्ग 44 एक बाइक सवार मोड़ पर बिजली के खंबे से टकरा कर घायल हो गया। जिससे राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को फोन करके सिविल हॉस्पिटल सिलवानी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
गोलू यादव पिता उधम सिंह यादव उम्र 28 साल निवासी विदिशा अपनी हीरो बाइक क्रमांक एमपी 40 एम जी 7443 से अपनी सुसराल बिजनहाई तहसील उदयपुरा जा रहा था कि शुक्रवार की शाम को राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के पठा पोड़ी से थोड़े आगे तेंदोनी नदी पुल के पहले मोड़ पर विद्युत पोल से टकरा गए और बाइक झाड़ियों में फंस गई। जिसे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भिजवाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया है। बताया जाता है कि घायल युवक के एक हाथ और पैर में गंभीर चोटे होने से रिफर किया गया है। घायल युवक के सुसराल के परिजनों ने बताया कि गोलू यादव अपनी साली की शादी में सम्मिलित होने बिजनहाई आ रहा था। 6 मई को शादी होना है।