//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
सी. एम. राइज स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बनाया गया।
सिलवानी में बुधवार को सी. एम. राइज शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय सिलवानी में बड़े ही उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय नो वां योग दिवस बनाया गया।
आधुनिक दौर में तेजी से भागती जिंदगी में खुशहाली, मानसिक और शारीरिक शांति के लिए योग बहुत जरूरी है. योग न सिर्फ इंसान को फिजिकली फिट रखता है, ब्लकि मेंटली फ्रेश भी करता है. भारत की पहल पर दुनिया भर में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर में लोगों के बीच भारतीय संस्कृति के योग के महत्व को बताना है. इस साल यानी 2023 में 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गाया।
इस अवसर पर एसडीएम एल के खरे तहसीलदार सीजी गोस्वामी सिलवानी थाना प्रभारी भरत सिंह ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी सी. एम. राइज स्कूल प्राचार्य एन पी शिल्पी रत्ना शुक्ला पार्षद प्रदीप कुशवाहा मुस्तकीम अहमद तारिक खान कामलेश जाटव और सभी सी. एम. राइज स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।