SILWANI MP KHULASA//सिलवानी में धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती,

सिलवानी में धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती
*विशाल वाहन रैली के साथ*
*हजारों समाज जन हुए शामिल हुए*
बम्होरी में बनने वाली धर्मशाला के लिए पूर्व विधायक देवेन्द्र पटैल ने 51 हजार
वर्तमान विधायक रामपाल सिंह ने 5 लाख रूपये दिए दान

रायसेन सिलवानी । शनिवार को सिलवानी में भगवान परशुराम की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस मौके पर ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम दर्शन यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों समाज जन उत्साह के साथ शामिल हुए। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक श्री रामपाल सिंह चल समारोह में शामिल हुए एवं समाज जनों को भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी।

भगवान परशुराम की जयंती पर शहर में धूम रही इस दौरान जगह जगह कई आयोजन हुए । इस मौके पर ब्राह्मण संगठन द्वारा शहर में विशाल परशुराम दर्शन यात्रा निकाली गई। जगह जगह पर भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया गया । इस दौरान सभी ने एक दूसरे को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी। इसके बाद यात्रा शहर के प्रारंभ प्रमुख मार्गो से होते हुए
रायल गार्डन पहुंची । यात्रा का पूरे शहर भर में जगह जगह विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।

बजरंग चौराहे से जुलूस शुरू हुआ और समापन रॉयल गार्डन में हुआ जिसमें विप्र समाज यथा योग्य सभी को स्थान दिया और सभी समाजों के अध्यक्षों मंच से स्वागत किया। वही समस्त लोगों ने परशुराम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस चल समारोह का जगह-जगह स्वागत हुआ जिसमें विधायक रामपाल सिंह पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल एवं नीलमणि शाह भी मौजूद थे। वही बेगमगंज से राजेंद्र तोमर उनके साथियों के साथ मौजूद थे और सभी ने चल समारोह का स्वागत किया और पूजा अर्चना की।
सिलवानी नगर में जनता को मनमोहक दृश्य देखने को मिले।
एक ट्राली में राधा कृष्ण की झांकी जनता के मन को मोह रही थी वहीं दूसरी ओर डीजे के धुन पर युवा थिरक रहे थे।
बच्चियां भी झंडे लेकर के पूरे जुलूस में झंडे लहराते हुए चल समारोह में शामिल थी।
जिला पंचायत सदस्य लोकेश मिश्रा जिन्होंने मंदिर के लिए जमीन दान दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक देवेन पटेल ने कहा कि आज ब्राह्मण समाज के द्वारा परशुराम जयंती पर कार्यक्रम किया गया ।समाज सभी को ज्ञान देने सभी को मार्गदर्शन देने के लिए है जिस प्रकार ब्राह्मण समाज का सभी को आशीर्वाद प्राप्त है वैसे ही मुझे भी अपना आशीर्वाद बनाए रखें ।
साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक ठाकुर रामपाल सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व को ईश्वर से जोड़ने का काम अगर कोई कर रहा है तो वह ब्राह्मण समाज है धर्म ग्रंथ को बचाने वाले ब्राह्मण समाज ऐसे पूज्य ब्राह्मण समाज के लिए मैं हमेशा नतमस्तक रहा हूं इसलिए आप सभी अपना आशीर्वाद हमारे ऊपर बनाए रखें । बम्होरी में बनने वाली धर्मशाला के लिए मैं अपनी ओर से 5 लाख दान स्वरूप देने के लिए घोषणा करता हूं। आगे जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संदीप शर्मा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नीलू शुक्ला ,जिला पंचायत सदस्य लोकेश मिश्रा, सहित सभी वरिष्ठ जन एवं साधु संत मौजूद रहे।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई विश्वविद्यालय का गजब कारनामा मगध विश्वविद्यालय बिहार के नाम पर फर्जी पीएचडी से शिक्षक नियुक्ती और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नती तक

कल्याण स्थित के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक पांडे

Loading

राजधानी ट्रेन दिल्लीहून मुंबईला पोहोचली, त्यात कोणीही नेता किंवा सहावा नव्हता, त्यानंतर फुलांचे हार घालून स्वागत केले, लाडूही वाटण्यात आले.

नवी दिल्ली.  निजामुद्दीनहून निघाल्यानंतर राजधानी एक्स्प्रेस मुंबईतील सीएसएमटी स्थानकात पोहोचल्यावर तिचे जंगी

Loading

Search