//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
सिलवानी के वार्ड नंबर एक की समस्याओं को लेकर वार्ड वासियों ने सीजी गोस्वामी को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में उल्लेख है की
सिलवानी की आमापानी कॉलोनी रानीपुरा वार्ड न.एक के हम सभी प्रार्थीगण लगभग 10 बर्षों से नगर परिषद के नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित किया गया है वार्ड न.एक रानीपुरा नगरीय क्षेत्र कोई भी सुविधा नही दी गई है और अनुविभागीय अधिकारी, नगर कार्यालय नगर परिषद व बिजली ऑफिस में एवं विधायक महोदय जी को अनेकों आवेदन दिये इसके पश्चात कोई कार्य नहीं किया गया। दिये गय अवेदन की दिनांक 1 ) 11/07/2018, 2 ) 03/08/2018,3) 08/08/2018, 4) 22/08/2018, 5) 05/08/2019, 6) 01/07/2022, 7) 25/02/2023, 8 ) 25/04/2023 आमापानी कॉलोनी रानीपुरा रोड पर 10 वर्षों से नगरीय बिजली का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है साथ ही आमापानी कॉलोनी वार्ड नं. एक में रानीपुरा रोड से लगकर मुकेश कुशवाहा के घर तक सी.सी. सड़क निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया गया । अधिकारियों से कार्य सम्बंधित विवरण मांगने पर अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि हमारे पास कार्य करने के लिए बजट नहीं है की तीन दिवस में तत्काल समस्याओं का निवारण किया जाये निवारण न होने पर आमापानी के सभी सदस्यों द्वारा धारना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा। जिसकी समस्त जबाबदेही संबंधित कार्यालयों के पदाधिकारियों की होगी।
वार्ड वासियों का कहना है की
आमापानी कॉलोनी रानीपुरा रोड वार्ड न. एक में बिजली पहुचाने एवं रोड लाईट खम्बे लग जाएं तो हमारी समस्या का समाधान हो जाएगा।