//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
समर कैंप में जाकर पार्षद प्रदीप कुशवाहा ने बच्चों को फल वितरित किए।
खेल युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी के नेतृत्व में 1 मई से समर कैंप का शुभारंभ हुआ था जिसमें की दो खेल के प्रतिक्षण रखे गए है कबड्डी और वॉलीबॉल 1 मई से 5 जून तक चलने वाला समर कैंप में इसी कड़ी में सोमवार को शाम को सिलवानी में सी. एम. राईज उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में जाकर सभी खिलाड़ियों का प्रदीप कुशवाहा ने उत्साह वर्धन किया साथ ही सभी खिलाड़ियों को केले वितरित किए
हम आपको प्रतिक्षण की जानकारी और दे दे की
व्हालीबॉल और कबड्डी प्रशिक्षण का समय सुबह 6:00 से 8:00 तक शाम को 5:30 से 7:00 खिलाडी की आयु 5 साल से 17 साल तक के खिलाडी भाग लेसकते है
प्रशिक्षण पता – सी. एम. राईज उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान सिलवानी इस अवसर पर मोहम्मद तारिक पीटीआई युवा पार्षद वार्ड नंबर 15 प्रदीप कुशवाह सीएम राईज स्कूल के शिक्षक विजय सोनी कबड्डी प्रशिक्षक उवेश खान वॉलीबॉल प्रशिक्षक कमलेश जाटव
1,460 Total Views