//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन
रायसेन। सिलवानी नगर के वार्ड नंबर 14 सरस्वती नगर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण के आयोजन दिनेश शर्मा वा उनके परिजनों द्वारा कराई जा रही है।
श्रीमद् भागवत कथा का समापन रविवार को हवन पूजन एवं भंडारा के साथ हुआ। कथा वाचक रेवा शंकर शास्त्री ने अंतिम दिन सुदामा एवं श्री कृष्ण की मित्रता का वर्णन सुनाया जीवन मे मित्रता में बड़ा छोटा का भाव एवं ऊंच नीच का भाव नहीं होना चाहिए, मित्रता का भाव एक समान होता है। द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण की तरह जैसा उन्होंने श्री सुदामा के साथ मित्रता का व्यवहार निभाया। अंतिम उपदेश में आचार्य ने बताया कि अन्य ग्रंथ मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाते है। श्री शुकदेव भगवान ने महाराज परिक्षित को भागवत का उपदेश देकर उन्हें तक्षक सर्प के काटने से पहले ही भागवत ज्ञान के द्वारा मुक्त कर दिए थे। हवन एवं कन्या भोजन के बाद शर्मा परिवार द्वारा समस्त श्रद्धालु के लिए प्रसाद सह भोजन की व्यवस्था की गई ।