*श्रीमद्भागवत कथा के प्रचार प्रसार के लिए रथ को झंडी देकर श्री वेदाचार्य जी ने रवाना किया।*
रायसेन।
सिलवानी नगर में आने वाली 7 मई को भव्य विशाल श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन श्री रघुकुल भवन पर होना है कथा जगत गुरु रामभद्राचार्य जी के मुखारविंद से अमृतवाणी होगी। प्रता: स्मरणीय आचार्य डॉ रामाधारजी शर्मा की प्रथम वार्षिक श्राद्ध में श्रीमद्भागवत का विशाल भव्य आयोजन आचार्य श्री के परम स्नेही शिष्य चौधरी शिववरण सिंह रघुवंशी के द्वारा आयोजित की जा रही है। निवेदक वेदाचार्य जी बीकलपुर के द्वारा आज दिन मंगलवार को झंडी दिखा कर प्रचार प्रसार के लिए वाहन रथ रवाना किया जिसमे समस्त धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे। शिववरण सिंह रघुवंशी ने कहा की सभी धर्म प्रेमी बंधु सादर आमंत्रित है। कथा श्रवन कर धर्म लाभ उठाए।।
2,604 Total Views