//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
शासकीय महाविद्यालय में पीजी कक्षाओ में प्रवेश हेतु इक्छुक विद्यार्थी करे आवेदन
सिलवानी। शासकीय महाविद्यालय सिलवानी में जनभागीदारी समिति द्वारा एमए, एवं एम कॉम की संकाय की कक्षाएं नवीन सत्र से प्रारम्भ हो रही है जिस हेतु प्रवेश के इक्छुक छात्र/छात्राएं दिनाँक 31 मई तक महाविद्यालय में संपर्क कर पीजी कक्षाएं चालू करने के लिए सहमति पत्र भरकर अपनी सहमति प्रदान करे । जनभागीदारी समिति द्वारा शासकीय महाविद्यालय सिलवानी में पीजी की कक्षाओं के लिए संबंधित विद्यार्थीयो से सहमति पत्र भरबाकर नवीन सत्र से संकाय शुरू किए जाएंगे।
2,551 Total Views