//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
साईखेड़ा। सिलवानी| स्टेट हाइवे 15 स्थित सांईखेड़ा की शराब दुकान को लेकर बीते कई दिनों से हंगामे की स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन द्वारा स्थाई निदान न होने से नागरिक परेशानी का अनुभव कर रहे हैं। शराब दुकान को सोजनीधाम मोड़ से हटाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को सांईखेड़ा ग्राम के निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम अलग अलग ज्ञापन तहसीलदार सीजी गोस्वामी को सौंपकर शराब दुकान हटाए जाने की मांग की गई।
बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण व स्कूली विद्यार्थी तहसीलदार सीजी गौस्वामी के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वाले
मोहित यादव, हर्षित रघुवंशी, कपिल साहू, अनूष, अभिलेष, पवन, ओम, दुर्गेश आदिवासी, आयुष, प्रयांष, गजेंद्र सिंह, नाथूराम शर्मा, भगवान सिंह, हरिनारायण आदि उपस्थित रहे।