//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
शनि जयंती पर यज्ञ एवं पूजन के साथ हुआ शनिदेव का अभिषेक
रायसेन । सिलवानी के बजरंग चौराहे पर स्थित भगवान शनि देव की जयंती पर आज भगवान शनिदेव का अभिषेक किया गया। साथ ही भगवान शनि देव के मंदिर को फूल मालाओं के साथ भव्यता के रूप में सजाया गया। शनि जयंती के अवसर पर सिलवानी सहित आसपास के लोगों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भगवान शनि देव के मंदिर को फूल मालाओं के साथ सुसज्जित किया गया एवं सुबह यज्ञ पूजन कर अभिषेक किया गया।
2,678 Total Views