//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
विकाश की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली नगर परिषद मटके भी तरसे पानी को
सिलवानी।नगर परिषद सिलवानी में प्रचार प्रसार के लिए अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए फोटो खींच कर सोशल मीडिया और अपने आकाओं को खुश करने के लिए सिलवानी में दिखाई देगा वह शायद मध्य प्रदेश में कहीं ना दिखाई दे कुछ दिन पहले सिलवानी बजरंग चौराहा पर नगर परिषद के द्वारा पानी के मटके चौराहे पर सार्वजनिक प्याऊ के रूप में रखे गए थे और उस पर फोटो सेशन भी हुआ और बहुत वाहवाही लूटी गई लेकिन यह हाल है चौराहे पर रखे पानी के मटके में 4 दिन से पानी भी नहीं भरा है! और लोग पानी के लिए तरस रहे हैं! क्या सिर्फ फोटो खिंचवाना ही नगर परिषद के लोगों का काम रह गया है! या प्यासी जनता को ठंडा पानी भी पिलाएंगे
नगरवासी पूछ रहे हैं यह सवाल