वाहनों में लगे प्रेशर हाॅर्न की तेज आवाज से नगर वासी हो रहे हैं परेशान
सिलवानी- वाहनों में लगे प्रेशर हाॅर्न की तेज आवाज से नगर वासियों क्षेत्र वासी काफी के परेशान हो रहे है।
परेशानी का सबब प्रेशर हाॅर्न
नगर के रहवासियों का कहना है
कि जिन वाहनों में ऐसे प्रेशर हाॅर्न लगे हैं, उन पर पूलिस को कार्यवाही कर प्रेशर हाॅर्न हटाये जायें। यह वाहन प्रतिदिन सुबह और दोपहर शाम में तेज आवाज में हॉर्न बजाते हुए निकलते है जिससे यहाँ के सिलवानी नगरवासी क्षेत्रवासियों को खासे परेशान है।नगरवासी सचिन साहू का कहना है कि जिस तरह के वाहन प्रेशर हाॅर्न कि अवाज़ कानों तक पहुँचती है तो कुछ देर के लिए मेरे कान शून्य हो जाते हैं।
बाइक सवारों का कहना है
कि बाइक चलते समय जब वडे वाहन पीछे से
प्रेशर हाॅर्न वजते तो घबराहट होने लगती एवं दुर्घटना रहती है।
नगर के रहवासियों का कहना है
अतः हम सब नगरवासी क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि वाहनों में लगे प्रेशर हाॅर्न वाहनों से तत्काल हटा जये। जिसे नगर एवं क्षेत्रवासियों को प्रेशर हाॅर्न से राहत मिल सके।