सिलवानी पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग
सिलवानी। बुधवार को यातायात के नियमों का पालन कराएं जाने को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार वाहनों के चालकों को समझाईस दी जा रही हैं, साथ ही वाहनों को चैकिंग किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। ताकि हो रहे हादसों को रोका जा सके। थाना प्रभारी भारत सिंह,एसआई आरती धुर्वे द्वारा थाना के सामने वाहनों की चैकिंग किए जाने का अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस के द्वारा दो पहिया, चार पहिया सहित अन्य वाहनो
की चैकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालको हेलमेट आवश्यक रुप से लगाए जाने का आग्रह किया तथा हेलमेट लगाने से होने वाले लाभ को भी समझाया गया। इसके अतिरिक्त वाहन के कागजात, ड्रायविंग लायसेंस, बीमा आदि दस्तावेज साथ में रखे जाने व चैकिंग के समय अधिकारियों के द्वारा मांगे जाने पर बताए जाने की समझाईस दी गईं व यातायात के नियमों का पालन किए जाने की सलाह भी दी गई।
1,991 Total Views