//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
मेहका गांव के ग्रामीण भटक रहे पानी की ओर
रायसेन।सिलवानी जनपद पंचायत से 20 किमी,लगभग दूर अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापानी खुर्द गांव मेहका के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है जोह सरकारी हैंडपंप लगे हुए है करीबन उनको 20 से 25 बार हेड पंप के डंडे को चलाना पड़ता है तब करीबन 2 बाल्टी पानी निकलता है
गांव के ग्रामीण संतोष ने बताया
कि हमारे इधर पर तीन हेडपंप है एवं एक में भी पीने के लायक पानी नही निकल रहा है एक प्राइवेट ट्यूबवेल है अभी हम लोग उससे पानी भरते है और पानी के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है और लाईट चली जाती है तो फिर हम लोग कुओं का गंदा पानी भरते है फिर उसको छान के रख देते है 1 से 2 घंटे बाद फिर पीते हैं
और हम आपको बता दें यह अकेला गांव नहीं है जो यह पानी से परेशान है ऐसे अनेक गांव है जिसमें कि हर जगह पानी की समस्या है गर्मी आते ही गांव वालों की चिंता बढ़ने लगती है कि हमारे बच्चों को पानी कैसे लाएंगे।
बात करें तो पानी इंसान को पीने के लिए नहीं है तो जानवर को कैसे पानी मिलेगा।
संतोष ने बताया कि हमने विधायक रामपाल सिंह और सचिव सरपंच सबको अवगत करा दिया है
गांव वालों का कहना है एक ट्यूबवेल गांव में ही लग जाए तो उनकी समस्या का समाधान हो सकता है
अब आखिर देखना यह होगा कि मेहका गांव वालों की समस्या का समाधान होगा या बस लीपापोती?
2,497 Total Views