SILWANI MP KHULASA//मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सात जून को बम्होरी में होगा कार्यक्रम- रामपाल सिंह

//सिलवानी खुलासा उवेश खान//

लाडली बहना का जिला सम्मेलन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सात जून बम्होरी में होगा कार्यक्रम- रामपाल सिंह
लाडली वहना योजना का जिला यश स्तरीय प्रोग्राम होगा सम्पन्न ।

प्रशाशनिक अमले ने शाम बम्होरी पहुंच कर नगर बसियो से की बैठक।

बम्होरी -( सिलवानी) रायसेन जिले के पी डब्लू डी रेस्ट हाउस में मंगलवार देर शाम विधायक रामपाल सिंह राजपूत ,अरबिंद दुवे कलेक्टर द्वारा प्रशाशनिक अमले के साथ नगरबसियो से बैठक कर जानकारी दी गई कि आगामी सात जून को ग्राम में माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा जिसमें लाडली बहना योजना का जिला स्तरीय में चेक बितरण, भू अधिकार पत्र वितरण, किये जावेगे जानकारी से अबगत कराया नगरवासियों ने भी अपनी समस्याओं को भी बताया ओर मांग की बम्होरी को तहसील, नगर पंचायत का दर्जा दिया जाय , राष्ट्रीय बैंक की शाखा खोली जावे ,हॉस्पिटल सुबिधा युक्त हो

रामपाल सिंह विधायक द्वारा कहा गया

कि हम लगातार प्रयासरत थे कि मुख्यमंत्री जी का एक कार्यक्रम बम्होरी में आयोजित हो सौभाग्य की बात है शुभ घड़ी में मुख्यमंत्री जी का आगमन हो रहा है नगर बासियों की प्रत्यके मांग को हमारे मुखिया तक पहुचायेंगे जिससे क्षेत्र का विकास हो सके ।

प्राप्त जानकारी अनुसार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नगर बम्होरी में मुख्यमंत्री रहते प्रथम आगमन है इससे पहले कभी वह बम्होरी नही आये ।

कार्यक्रम की जानकारी जैसे ही ग्राम के लोगो लगी खुशी की लहर दौड़ गई इस कार्यक्रम से ग्राम पंचायत बासियों कई मांग पूरी होने की उम्मीद नज़रआ रही है।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search