//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना में 47 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ
रायसेन।
सिलवानी में नगर परिषद एवं जनपद पंचायत द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाल योजना में सीएम राइज स्कूल में 20 जोड़ों का हुआ निकाह, मुस्लिम रीति रिवाज से किया गया वहीं पर 27 जोड़ों का हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह हुआ सभी वर-वधू को विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत वहीं पर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया गया। और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 47 दूल्हा दुल्हन को 49 49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष तरुवर सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि विभोर जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो ने सहयोग किया
जनपद सीईओ नीलम रैकवार, सीएमओ सुनील जैन आदि फूल माला पहना कर स्वागत किया।