*सिलवानी खुलासा उवेश खान*
मकान में अचानक आग लगने से गृहस्थी का सामान सहित कृषि यंत्र मोटर पाइप केबिल जलकर हुए खाक।
5 लाख का नुकसान।
सिलवानी मंगलवार को तहसील सिलवानी के अंतर्गत ग्राम पंचायत छीतापार के ग्राम भजिया में सोमवार शाम 5 बजे एक कच्चे मकान में आग लग गई। जिससे मकान में रखा सामान सहित कृधि यंत्र 300 पाइप, कुआइल, भूसा एवं अन्य सामग्री जलकर राख हो गईं जिससे करीब 5 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। गृहस्वामी रीछु भिलाला व भूरा भिलाला ने बताया कि हम सभी परिवार के लोग खेत मे काम कर रहे तभी अचानक मकान में आग लग गई मकान में आग लगी देख ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया जब तक मकान एवम मकान में रखा गृहस्थी एवम कृषि का सारा सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि ग्रामीणो द्वारा दमकल को सूचना दी गई। लेकिन जबतक दमकल घटना स्थल पर पहुंची जब तक पूरा मकान जलकर खाक हो गया आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है। गृहस्वामी रीछु भिलाला ने बताया कि आग लगने से करीब 5 लाख का नुकसान हुआ। उन्होंने षीघ्र प्रशासन से सर्वे कर सहायता राशि की मांग की है।
2,765 Total Views