भीषण गर्मी के चलते मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र उपलब्ध करायेंगे पक्षियों को दाना पानी
*
गर्मी में अधिकांश जल स्त्रोत सूख जाते हैं जिससे पक्षियों के लिए दाना-पानी का संकट खड़ा हो जाता है! दाना-पानी नहीं मिलने से कई पक्षियों की मौत भी हो जाती है! इसे देखते हुए रायसेन के सिलवानी ब्लॉक के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र *सीएम फैलो आदर्श दुबे के मार्गदर्शन में पारस जैन, दुर्गेश जाटव, अमन चौरसिया, राजेश्वरी लोधी, रविना विश्वकर्मा, अनामिका भार्गव, ज्योति पंडित, रितिक राजपूत, जयदीप अवस्थी, दीपक पुरी, विनोद सिरसाम, प्रथम साहू, नीरज साहू, रोहित कुशवाहा, रामकृष्ण रघुवंशी* , सभी जन सेवा मित्रों द्वारा पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था के लिए चलाया अभियान जन सेवा मित्र पेड़-पौधों में सकोरे लगा रहे हैं जिसमें एक सकोरे में पानी एवं दूसरे में दाना रख रहे हैं साथ ही जन सेवा मित्र एवं उनकी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि वे बेजुबान *पक्षियों एवं जानवरों* के अधिक से अधिक सकोरे एवं जल पात्र की व्यवस्था करेंगे जिससे कोई भी जल की कमी से अपने प्राण न गवाएं एवं लगाए गए सकोरों की साफ-सफाई एवं जल भरने का कार्य भी लगातार गर्मी भर करेंगे।
1,690 Total Views