//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
बेमौसम बरसात एवं ओलो की मार से किसान एक बार फिर परेशान
रायसेन।
सिलवानी तहसील में बेमौसम बरसात की वजह से किसानों की चिंता लगातार बढ़ती दिखाई दे रही। एक तरफ जहां किसान पहले ही मौसम की मार से परेशान था। वही गेहूं की फसल में उसको पानी की वजह से कुछ हद तक लाभ प्राप्त नहीं हो सका जैसे तैसे गर्मी में मूंग की फसल बोने के बाद कुछ हद तक लाभ किसानों को दिखाई दे रहा था कि इस बार मूंग की अच्छी फसल होने पर पुराने कर्जे की भरपाई हो सकेगी। लेकिन शायद यह ऊपर वाले को मंजूर नहीं था ।जहां मई के महीने में मूसलाधार बारिश और साथ में ओलों की भरमार से किसानों की चिंता और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। कई जगह पर तो ओलो की मार से फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई। ऐसे में जहां प्रशासन नाम मात्र का मुआवजा देकर भरपाई करने की कोशिश तो करता है लेकिन वह पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा। आज फिर मूसलाधार बारिश में सिलवानी तहसील के बेमौसम बारिश से मुड़ापार, तुलसी पार, दिल्हारी बमोरी आदि ग्रामीण अंचलों में ओलावृष्टि से ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल में हुआ बड़े पैमाने पर नुकसान साथी बिजली व्यवस्था हुई बाधित हुई ।
2,511 Total Views