//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
बूढागंज तहसील गैरतगंज में सिलवानी मार्ग पर स्थित टोल नाका बंद कराने एवं टोल नाके का टैक्स माफ कराने सिलवानी विधायक को दिया ज्ञापन ।
सिलवानी । सभी सिलवानी क्षेत्र के माल वाहन मालिक ने सिलवानी विधायक एवं पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह से ज्ञापन सौंपा
मांग की है कि
बूढागंज तहसील गैरतगंज में सिलवानी मार्ग पर स्थित टोल नाका बंद कराने अथवा एक टोल नाके का टैक्स माफ कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि हम सभी सिलवानी क्षेत्र के माल वाहन मालिक है, सिलवानी गैरतगंज मार्ग का टोल कांट्रेक्ट बहुत पूर्व समाप्त हो चुका था. इस मार्ग का इस बीच नवीनीकरण भी नहीं हुआ है, परंतु बूढागंज तहसील गैरतगंज में सिलवानी मार्ग पर टोल नाके को स्थापित कर माल वाहनों से टोल टेक्स बसूला जा रहा है, इसी प्रकार गैरतगंज व रायसेन मार्ग पर स्थित टोल नाके पर टेक्स बसूला जा रहा है, नियमानुसार 70 किलोमीटर की दूरी पर टोल टैक्स का प्रावधान होने से ड्रायवरों द्वारा अनुचित रूप से हो रही टोल वसूली का विरोध करने पर वाहन चालकों व टोल कर्मियों के मध्य अनबन होती हैं और लड़ाई झगड़े की स्थिति निर्मित हो रही है. उक्त समस्याका बैधानिक कार्यवाही किये जाने व एक टोल नाके से सिलवानी क्षेत्र के माल वाहक वाहनों को टोल टैक्स में छूट दिलाये जाने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालो में
अली खां नफीस , शकील अलीमखौ आसिक पटेल
समस्त माल वाहन मालिकगण एवं वाहन चालकगण सिलवानी व गैरतगंज