//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
बीकलपुर ने जीता फाइनल मैच, पूर्व विधायक ने किया पुरुस्कार वितरण।
सिलवानी तहसील के ग्राम गदगुआ पटपरी में गोरेलाल जी धुर्वे जी की पुण्य स्मृति मे धुर्वे परिवार द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व विधायक व रायसेन ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल सम्मिलित हुए ,और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया । समापन दिवस पर ग्राम में प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीकलपुर और डुगरिया के बीच खेला गया । जिसमें बीकलपुर की टीम विजेता बनी। पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल द्वारा प्रतियोगिता की विजेता टीम बीकलपुर और उपविजेता टीम डुगरिया को पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। गोरे लाल जी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्रो नारायण,रामकिशन,रामसिंह,रामदीन, मनोज धुर्वे द्वारा ग्राम में पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मंच संचालन व कमेंट्री सुदीप खरे द्वारा की गई। कार्यक्रम में सरपंच रामबाबू,बहादुर पटेल, शैलेश शुक्ला,जिनेद्र जैन, मुलायम सिंह,कालूराम, जसवंत सिंह, बृजेश अरमा,अशोक इम्ने,बलवंत,हजरत,शैतान सिंह,भूरेलाल,महेश मस्साब, विष्णु,शिवचरण,सुधीर सेन, गोलू सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।