//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
बाइक ट्राली में घुसी, एक की मौत, दो घायल
सिलवानी । शनिवार की रात्रि लगभग 8 बजे बेगबा कला में खड़ी ट्राली में बाइक सवार टकरा गए जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे डायल 100 पुलिस वाहन और एंबुलेंस से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
गाडरवारा रोड पर सिलवानी से महज 1किमी दूर बेगवा कला पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्राली में सिलवानी की ओर से जा रही प्लेटिना बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो ट्राली से टकरा गए जिससे राजेन्द्र ठाकुर उर्फ हल्के पिता गोपाल सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी पठा पौड़ी तहसील सिलवानी की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही यशपाल ठाकुर पिता रामू ठाकुर उम्र 25 साल निवासी मुंआर, एवं तीसरे व्यक्ति का नाम आशीष उम्र 26 साल बताया जा रही है जो कि ग्राम कुकरई तहसील देवरी जिला रायसेन है। बाइक सवार शराब के नशे में चूर है। और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। घायलों का सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में घायलों का इलाज किया जा रहा है।