बच्चों को दिया जाएगा प्रशिक्षण जिससे कि बच्चे खेलों में कर सकेंगे नाम रोशन
खेल युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश जिला रायसेन अधिकारी जलज चतुर्वेदी के नेतृत्व में खेल युवा कल्याण विभाग सिलवानी ब्लॉक संचालक कमलेश जाटव ने बताया ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन दिनांक 01 मई 2023 से 05 जून 2023 तक खेल का नाम व्हालीबॉल और कबड्डी प्रशिक्षण का समय सुबह 6:30 से 8:00 तक शाम को 5:30 से 7:00 खिलाडी की आयु 5 साल से 17 साल तक के खिलाडी भाग ले सकेगे हैं।
प्रशिक्षण पता – सी. एम. राईज उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान सिलवानी
और हम आप को बता दे
की इसी ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर से निकल कर व्हालीबॉल कबड्डी और अन्य खेल में कबड्डी में नेशनल तक वॉलीबॉल में स्टेट खेले है। ऐसे सिलवानी के बहुत खिलाड़ी है जिन्होंने अपने रायसेन जिले का नहीं बल्की के राज्य स्तर तक अपना और अपने जिले का नाम रोशन किया है
वॉलीबॉल कोच कमलेश जाटव +919993969272
कबड्डी कोच उवेश खान 7869112017