SILWANI MP KHULASA//नीट परीक्षा 2023 में देव रघुवंशी का चयन,

//सिलवानी खुलासा उवेश खान//

नीट परीक्षा 2023 में देव रघुवंशी का चयन

सिलवानी

नीट परीक्षा 2023 में देव रघुवंशी सुपुत्र बलवंत सिंह रघुवंशी पप्पू भाई नीगरी ने अपने प्रथम प्रयास में ही उत्कृष्ट उपलब्धि सफलता प्राप्त करके, जिले और सिलवानी नगर का गौरव बढ़ाया है ।

उल्लेखनीय है कि देव रघुवंशी, सिलवानी नगर में मेडिकल संचालक बलवंत सिंह रघुवंशी पप्पू भाई नीगरी सुपुत्र है।

अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और लगन से मेडिकल प्रवेश की नीट जैसी प्रतिष्ठित अखिल भारतीय परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है, जोकि अनेक छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए , मार्गदर्शन के रूप में प्रतिष्ठित हो गई। ज्ञातव्य हो की देव रघुवंशी ने एल एन भोपाल में कोचिंग के अपने प्रथम प्रयास में ही 720 में से 636 अंक प्राप्त कर, महज 17 साल की उम्र में, यह गौरवपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है । कक्षा 11बी 12 वी नवोदय विद्यालय से पूर्ण की है। देव रघुवंशी ने बताया कि वह इस सफलता का श्रेय भगवान श्री देव नारायण, भैरो बाबा जी, गुरु जनो के आशीर्वाद से अंक प्राप्त हुए है।

विकासखंड के गणमान्य नागरिको, स्नेही स्वजनों, शुभचिंतकों, इष्ट मित्रों और उत्कृष्ट विद्यालय परिवार के, सदस्यों द्वारा प्रबल प्रशंसा करते हुए बधाई दी है।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search