//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
ग्राम सियरमऊ में सेक्टर प्रभारी द्वारा भरे जा रहे नारी सम्मान योजना के फार्म, अब 30 जून तक भरे जा सकेंगे
सिलवानी। सियरमऊ/चुनाव नजदीक है ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस सरकार लगातार लोगों के हित के बारे में सोच कर नई-नई योजनाएं बना रही हैं। पहले बीजेपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के हित के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की। वहीं अब कांग्रेस सरकार भी महिलाओं के लिए एक योजना लेकर आई है जिसमें उन्होंने हर माह राशि वितरित की जाएगी। इस योजना का नाम है नारी सम्मान योजना। इसके फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं।
ग्राम सियरमऊ में कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी मनोज शुक्ला ने साथियों सहित ग्राम की महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फार्म भरे , और कमलनाथ सरकार बनने पर क्या क्या योजनाएं अमल में लाई जाएगी । महिलाओं को विस्तृत जानकारी सेक्टर प्रभारी द्वारा दी गई
अभी हाल ही में इसी जुड़ी एक जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब फॉर्म भरने के लिए एक माह की अवधि और बढ़ा दी गई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी कांग्रेसियों को निर्देशित भी किया है। उनका कहना है की घर घर जाकर इस योजना के लिए महिलाओं के फॉर्म भरवाए जो इसके लिए पात्रता रखती है।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा शुरू की गई “नारी सम्मान” की महत्वाकांक्षी योजना जिसके तहत महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह, 500 रूपये में गैस की टंकी दी जाएगी। इसके लिए फॉर्म भरवाए जाने की तिथि 31 मई 2023 तिथि उसे अब आगे बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया गया है। अब 30 जून तक भरकर जमा किए जा सकेंगे।