//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
नगर में रहते हुए भी नगर से कट जाता है लोगों कनेक्शन।
जमुनियापुरा, बगियापुरा बन जाता है एक टापू
बारिश में आवागमन हो जाता है बंद लोग बोले- कब होगा रपटे का निर्माण
सिलवानी- वार्ड-1 शास्त्री नगर जमुनियापुरा, बगियापुरा के लोग बेगम नदी के रपटे के कारण चार महीने परेशान रहते हैं, मामूली बारिश होने पर भी रपटे के ऊपर से बहने लगता है पानी जिससे नगर के नागरिकों को प्राचीन श्रीराम मंदिर जमुनियापुरा आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रपटे के ऊपर पानी बहने के कारण आवगामन बंद हो जाता है।
चार महीने दिन प्रतिदिन ऐसी ही स्थिति रहती है। उल्लेखनीय है कि वेगम नदी पर इस रिपटे का निर्माण लगभग 13 साल पूर्व ग्राम पंचायत कार्यकाल में किया गया था तब से अभी तक रपटे पर कोई कार्य नहीं
किया गया है। रपटे में सुरक्षा के लिए बनाई गई मुण्डियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे स्कूल एवं कालेज आने जाने वाले बच्चे भी परेशान होते हैं।
वार्ड वासी राजकुमार यादव ने खुलासा न्यूज़ टीम को बताया कि वैसे तो हमारे नगर सिलवानी विकास के बहुत कार्य किए गए हैं लेकिन जिस वार्ड में हम रहते हैं वहां पर बारिश के 4 महीने हमको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है अगर परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाए तो हमको मरीज को अस्पताल लाने ले जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । इसी तरह हमारे वार्ड वासियों के बच्चों को स्कूल कॉलेज जाने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है मेरा सरकार से निवेदन है कि रिपटे के स्थान पर पर्याप्त ऊंचाई का पुल निर्माण किया जाए ताकि लोगों को परेशानी दूर हो सके।
2,868 Total Views