//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
नगपुरा मे आगंनवाड़ी प्रति दिन नही खुलता, बृजेष, अभिषेक,कहना है
सिलवानी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर गांव नगपुरा में आदिवासी अंचल गांव स्थित आगंनवाड़ी केंद्र प्रति दिन नही खुलने की बात सामने आ रही है। आगंनवाड़ी केंद्र ना खुलने से ग्राम के बच्चो को महिला बाल विकास विभाग की आगंनवाड़ी से मिलने वाली योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। मानव अधिकार कार्यकर्ता विनय जैन के द्वारा हाल ही में आदिवासी ग्राम नगपुरा का भ्रमण किया। यहां पर शासकीय प्राथमिक शाला में आगंनवाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है। यहां पर गोविंद, संतोष, बृजेष, अभिषेक आदि ने बताया कि बीते कई दिनो से आगंनवाड़ी केंद्र नही खुला है। श्री जैन ने भ्रमण के समय केंद्र के बाहर खेल रहे बच्चो से बात की तो उन्होने बताया कि आगंनवाड़ी केंद्र बंद रहने से बहार खेल कर घर वापिस चले जाते है।
3,252 Total Views