//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
दीपक सिंह का हुआ राष्ट्रीय स्तर पर चयन एक जून को होगे कैंप में सामिल
सिलवानी। सीएम राइस स्कूल के छात्र दीपक सिंह का चयन स्कूल शिक्षा अंडर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम में किया गया है यह प्रतियोगिता का कैंप 1 जून से 8 जून तक भोपाल में होना है प्रतियोगिता 9 जून से 13 जून तक भोपाल टीटी नगर स्टेडियम में खेली जाएगी इस प्रतियोगिता में रवाना होने से पूर्व दीपक को सीएम राइस स्कूल में बुधबार की साम को संस्था के प्राचार्य एमपीशिल्पी प्राध्यापक डॉ लक्ष्मीकांत नेमा डॉक्टर मुस्तकीम अहमद खेल शिक्षक मोहम्मद तारिक और आरिफ मंसूरी ने शुभकामनाएं और बधाई देकर प्रतियोगिता के लिए रवाना किया इस अवसर पर शिक्षक सतीश साहू सैनी जी योगेश कुलकर्णी और सिलवानी के खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे!
1,895 Total Views