SILWANI MP KHULASA// ट्रेक्टर ट्राली और बाइक की भिड़त, ट्रेक्टर ट्राली पलटी, 12 घायल, 2 रिफर,

ट्रेक्टर ट्राली से टकराई बाइक, ट्रेक्टर ट्राली पलटी, 12 घायल, 2 रिफर

//सिलवानी खुलासा उवेश खान//

रायसेन। सिलवानी बुधवार की रात्रि में शादी समारोह में शामिल होने जा रही ट्रेक्टर ट्राली से सामने से आ रही बाइक टकरा गई जिससे ट्रेक्टर चालक घबरा गया और ट्रेक्टर ट्राली सड़क से उतरकर पलट गई। जिससे ट्राली में सवार 12 लोग घायल हो गए। जिन्हे एंबुलेंस से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया। जिनका उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना गंभीर घायल दो को जिला अस्पताल रायसेन रिफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार।

 बुधवार की रात्रि में सिलवानी तहसील के ग्राम चंदपुरा के लोग ग्राम खमरिया खुर्द शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे।

पुलिस चौकी जैथारी के अंतर्गत ग्राम रायपानी महुआखेड़ा मार्ग पर ट्रेक्टर से सामने की ओर से आ रही मोटर सायकल टकरा गई। जिससे ट्रेक्टर चालक घबरा गया और ट्रेक्टर ट्राली सड़क से उतरकर गई और ट्राली पलट गई।

जिससे ट्राली में बैठे हुए 12 लोग घायल हो गए है। ट्राली में लगभग 25 लोग सवार थे। बाइक महुआखेड़ा से रायपानी की ओर आ रहा था।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी जैथारी से प्रशांत सिंह परमार स्टाफ के घटना पहुंचे और घायलों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भिजवाया।

आयशर ट्रैक्टर हुकुम आदिवासी पिता हेमू आदिवासी निवासी चंद्रपुरा का बताया जा रहा है।

गंभीर घायली में सुखियाबाई / भगवान सिंह आदिवासी उम्र 45 वर्ष जिनका एक पैर, रामवती / हाकमसिंह आदिवासी उम्र 45 वर्ष हाथ में फेक्चर को जिला चिकित्सालय रायसेन रिफर किया गया है। जबकि रामसखी /रामदास आदिवासी 35 वर्ष हाथ में फेक्चर, निंदाबाई / रामसिंह आदिवासी उम्र 65 वर्ष हाथ में फेक्चर का इलाज किया जा रहा है। वही 8 घायलो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य जैथारी में प्राथमिक उपचार कर छुट्टी कर दी गई।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search