//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
चुनेटिया में लाश मिलने से मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार
थाना सिलवानी अंतर्गत ग्राम चुनेटिया मैं पानी की टंकी के पास नदी किनारे मृतक खुमान सिंह पिता हरि राम अहिरवार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चुनेटीया की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में डंडा मारकर रात्रि में हत्या कर दी प्रातः ग्राम वासियों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी मौके पर एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं पुलिस बल उपस्थित होकर वैधानिक कार्रवाई कर रहा है मृतक के दो लड़के, नवल किशोर उम्र 19 साल एवं खेमचंद उम्र 25 साल,, मिस्त्री का काम करते हैं, मृतक शराब पीने का आदी था कोई काम धाम नहीं करता था कल रात्रि में भी 8: 00बजे घर से खाना खाकर शराब पीकर गांव में निकला था लौट कर नहीं आया था धारा 302 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है
सादर सूचनार्थ