//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
खुशी का माहौल बदला मातम में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, एक घायल
सिलवानी। शनिवार की रात्रि लगभग 1 बजे आमापानी के पास मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मरदी जिससे की एक युवक की मौके स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
भोपाल रोड सिलवानी से महज 1 किमी दूर आमापानी कला के पास मोड़ पर भोपाल की ओर से आ रही टीवीएस बाइक न,एमपी 04 z H6725 पर दो युवक सवार थे, जिन्हें अज्ञात वाहन की आमने सामने जोरदार भिंडत हो गई। जिससे बालमुकुंद विश्वकर्मा पिता दामोदर उर्फ दम्मू विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी खैरी टडा जिला सागर की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं ब्रजेश विश्वकर्मा पिता मनोहर विश्वकर्मा उम्र लगभग 25 साल निवासी खैरी टडा जिला सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों युवक भोपाल से अपनी बाइक से शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए अपने ग्राम जा रहे थे। मृतक का पोस्टमार्टम रविवार की सुबह कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
वहा के नगर वासियों ने बताया
इससे पहले भी कई दुर्घटना हो चुकी हैं इसका कारण रोड के साइड में झाड़ियां लगी है वोह बहुत बड़ी हो गई है जिससे कि सामने से जो वाहन आ रहा है झाड़ियां की बजे से मोड़ पर दिखता नहीं है और पेट्रोल पंप के पास भी झाड़ियां लगी होने के कारण पेट्रोल डलवाने के बाद जो भी निकलता है और जोह वाहन भोपाल की ओर से आता है तो झाड़ियां होने के कारण वोह दिखती नही है जिससे की बड़ी दुर्घटना आशंकालगी रहती है
रोड की आस पास की झाड़ियों की सफाई हो जाए तो दुर्घटनाओं में परिवर्तन हो जाएगा।