//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
कबड्डी और वॉलीबॉल खेल प्रशिक्षण मे बच्चे सीख रहे खेल की बारीकियां,
सिलवानी। खेल युवा कल्याण विभाग जिला रायसेन अधिकारी जलज चतुर्वेदी के नेतृत्व में समर कैंप का आयोजन 1 मई से 5 जून तक चलने वाला जिसमें की वॉलीबॉल कबड्डी बच्चे सीख रहे प्रतिक्षण में
हम आपको बता दें
सिलवानी के इसी ग्राउंड से कई बच्चे राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले का नाम रोशन किया है कमलेश जाटव ने बताया की समर कैंप का समापन 5 जून को होना है एवं समर कैंप का समापन होने के बाद भी खेल मैदान चालू रहेगा जो बच्चे अभी आ रहे हैं वाह बच्चे कैंप के बाद भी आ सकते है खिलाड़ियों ने बताया की वॉलीबॉल कमलेश जाटव कोच कबड्डी उवेश खान कोच हैं हम उन से खेल की बारीकियां प्राप्त कर रहे हैं वहीं पर खिलाड़ियों का कहना है बस हमें एक खेल मैदान और अच्छा मिल जाता और अच्छे से हमारा हम फिजिकल तैयार कर लेते और इस खेल मैदान में अभी हम अभ्यास करते हैं उस खेल मैदान में रात में कुछ लोग आते हैं दारू पीने के बाद दारू की बोतल होती है उसको वहीं पर छोड़ देते हैं जिससे कि वह टूटने के बाद पूरे खेल मैदान मे फैल जाती है और काफी ज्यादा पत्थर गिट्टी गड्ढे होने के कारण आए दिन किसी को भी कांच और गिट्टी पैर में छुप जाती है हम सही तरीके से हमारे खेल का अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है
खिलाडियों का कहना है
जिस जगह अभी हम अभ्यास कर रहे हैं खेल मैदान में अगर कुछ ट्रक मिट्टी डाल जाए तो वह फिर खेल मैदान भी खेलने लायक हो जाएगा और हम अच्छी तरीके से हमारे खेल का अभ्यास कर पाएंगे।