एसडीओपी एव थाना प्रभारी ने श्रीमद्भागवत कथा स्थल का किया निरीक्षण।।
रायसेन।
सिलवानी नगर के रघुकुल भवन शिववरण सिंह रघुवंशी के निवास पर भव्य विशाल श्रीमद्भागवत कथा का 7 मई को आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के द्वार होगा। श्री मद भगवत कथा का आयोजन साकेतवासी डॉक्टर रामाधार उपाध्याय जी की पुण्य स्मृति में की जा रही हैं। जहा आज कथा स्थल पर एसडीओपी राजेश तिवारी ,थाना प्रभारी भरत सिंह ,मुकेश यादव ने कथा स्थल का निरीक्षण किया।।
842 Total Views