//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
इतनी भीषण गर्मी में ग्राम सिंगपुरी के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर थाने के सामने किया चक्का जाम
उल्लेख है हम सभी ग्रामवासी पानी की समस्या से बहुत परेशान है। बिगत 2 महीने पहले तक ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम की नल जल योजना को बिधिबत चलाया जा रहा था लेकिन इस भीषण गर्मी में बोर का पानी कम होने के कारण नल जल योजना बन्द है। और सभी ग्रामवासी पानी से परेशान है। हमारे गाँव मे नवीन जल जीवन मिशन के तहत 75 लाख की योजना प्रारंभ की गई है। जिसके निर्माण में काफी अनियमियत्ता बरत कर बंदर बाट की जा रही है। इस कार्य मे पीएचई के एसडीओ राजेश शर्मा जी के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा ग्राम की नल जल योजना की पुरानी पाइप लाइन भी निकाल ली गई है और इन्हें गायब कर दिया है। और जल जीवन मिशन के तहत बिछी लाइन के अभी कनेक्शन भी नही हुए है। महोदय पीएचई के एसडीओ राजेश शर्मा जी से जब बात की गई तो उनके द्वारा सख्त लहजे में कहा गया कि मेरे पास 450 गाँव है आपका अकेला गाँव नही है और बात करने से मना किया और फोन काट दिया। विकास यात्रा के दौरान माननीय श्री रामपाल सिंह जी विद्यायक महोदय के समक्ष गांव में दूसरी पानी की टंकी निर्माण की मांग उठाई थी तब विधायक महोदय ने मंच से ही पीएचई के एसडीओ राजेश शर्मा को एक और टंकी निर्माण करने के निर्देश दिए थे। और पुनरु माननीय विधायक महोदय एवं माननीय कलेक्टर महोदय के सिलवानी आगमन उनके सामने भी हमने हमारी समस्या को पुनस रखा था लेकिन आज तक समस्या का समाधान नही किया गया है। और नाही ठेकेदार द्वारा दूसरी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। गाँव मे नवीन बोर का उत्खनन कर हमारी पुरानी नल जल योजना को सुचारू रूप से चालू करने में ओर हमारी पुरानी नलजल योजना का पाइपों को उपलब्ध कराए अगर हमारी मांगो को नही माना गया तो हम उम्र आंदोलन करने विवश होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
सीईओ मेम नेव बताया कि सिंहपुरी के ग्रामीणों को पानी की समस्या है उसको लेकर बात संज्ञान में आई है जल्द से जल्द काम करवाया जाएगा
2,971 Total Views