//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
आर्यिका रत्न माँ 105 विविक्त मति माताजी का ससंघ आगमन हुआ सियरमऊ
सिलवानी तहसील के ग्राम सियरमऊ में आगवानी में समस्त जैन समाज के महिला, बालक, बालिकाओं ने बैंड बाजे जयकारों के साथ आर्यिका माँ की भव्य आगवानी की।
वही पहले से ही पूज्य आचार्य गुरुवर 108 श्री निर्भय सागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनि श्री 108 सुदत्त सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री 108 चंद्रप्रभ सागर जी महाराज विराजमान है ।इसी बीच आर्यिका रत्न माँ 105 विविक्त मति माताजी का ससंघ आगमन हुआ समस्त आर्यिका संघ ने मुनि श्री 108 सुदत्त सागर जी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया |आगवानी में सियरमऊ के समस्त जैन समाज के महिला, बालक, बालिकाओं ने बैंड बाजे जयकारों के साथ आर्यिका माँ की भव्य आगवानी की आगमन के पश्चात जैन धर्मशाला में मुनि संघ एवं आर्यिका संघ के मंगल प्रवचन हुए. कार्यक्रम के दौरान समस्त जैन समाज सियरमऊ में उत्साह देखा गया!
1,357 Total Views