//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
आयुष मेगा शिविर में 511 मरीजों का किया गया परीक्षण।
आयुष विभाग ने ग्राम जमुनिया में किया शिविर का आयोजन।
रायसेन।सिलवानी 18 मई मध्य प्रदेश आयुष विभाग के द्वारा तहसील के जमुनिया ग्राम में विशाल निशुल्क मेगा शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु पहुंचे मरीजो का स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा परीक्षण किया गया जहा पर दवा का वितरण किया गया। आयोजित किए गए शिविर में वात रोग,त्वचारोग , उदर रोग,अम्लपित्त नामक बीमारी के सर्वाधिक मरीज पहुंचे। यहां पर 511 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण आयुष कर्मचारी डा . अखिलेश यादव, डा. पारस जैन, कविता लोधी, अर्चना ठाकुर पुष्प प्रभा शुक्ला, वर्षा मरकाम, रवि कांत कुशवाहा, लखन प्रजापति आदि के द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया । यहां पर विशेष सहयोगी के रूप में साईंखेड़ा निवासी राजू पुजारी वैध के द्वारा सहयोग किया गया। शिविर प्रभारी अखिलेश यादव ने बताया कि समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किया जाते हैं जिस में आने वाले मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर निशुल्क मेडिसन का वितरण किया जाता है।
2,460 Total Views