//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
आग लगने से मकान जलकर खाक
सिलवानी । रविवार की दोपहर में राजमार्ग 15 सागर बरेली के मुख्यमार्ग पर स्थित ग्राम कीरतपुर में एक मकान में आग लग गई । ग्रामवासियों की सक्रियता से आग को तत्काल को बुझाने का प्रयास किया । वही ग्रामीणों ने सीजी गोस्वामी तहसीलदार सिलवानी एवं नगर परिषद सिलवानी की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड पहुंचने पर आग पर पूर्णत काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि देवीसिंह पंडा कीरतपुर की गाँव के बाहर ओर मवेशी बांधने के लिए कच्चा मकान बना हुआ था जिसमे भूसा रखा था जो आग में पूरी तरह जल गया।