//सिलवानी खुलासा उवेश खान//
आकाशीय बिजली गिरने से युवक झुलसा, रायसेन रेफर
सिलवानी। बुधवार को सिलवानी तहसील तेज हवा के साथ बारिश
एवं ओलावृष्टि के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटना घटित हुई है। आकाशीय बिजली में एक युवक बुरी तरह झुलस गया है, जिसे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इकर अली पिता समीर अली उम्र 30 साल निवासी डुंगरिया कला ने संदीप रघुवंशी पिता सुरेश रघुवंशी निवासी
पठापौंडी के ग्राम सर्रा हार के खेत में मकान बनाने का ठेका लिया था
और बुधवार को मकान में सेंटिंग लगाने का कार्य कर रहा था कि
आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गया, जिसे 100 डायल
वाहन से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया, जहां प्राथमिक
उपचार के बाद रायसेन रिफर किया गया।
4,076 Total Views