शुजालपुर खुलासा गोपाल सैनी
मध्यप्रदेश में विकास यात्रा जारी है।इसी के चलते राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार आज ग्राम पंचायत नरोला हीरापुर, टपका बसंतपुर, अख्त्यारपुर व लसुड्लिया हेजम में तय समय से लगभग 2 घंटे देरी से पहुंचे। ग्राम पंचायत लसूड्लिया हेजम में अपने पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के समापन के बाद शुजालपुर प्रस्थान करते समय ग्राम नान्याखेड़ी जोड़पर ग्रामीणौं द्वारा फूल माला से स्वागत कर मंत्री जी को गांव में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आग्रह किया जिस पर मंत्री जी ने व्यस्त होने के बाद भी देर रात अपने निर्धारित कार्यक्रम को छोड़ ग्रामीणो से मिलने के लिए हनुमान मंदिर पर पहुंच गांव में फैली अव्यवस्था को दुरुस्त करने व आंगनबाड़ी भवन के निर्माण को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
वहीं ग्रामीणों की मांग के चलते मांगलिक टीन सेड के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की । तथा अपने स्वयं के नीजी जेब से 51 हजार रुपए राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि के रूप में देना का वादा किया।

मंत्री जी के ग्राम नान्याखेड़ी में नदी पर स्टाप डेम की मांग को देखते हुए जल्द ही सर्वे कराने का आश्वासन दिया।