Satna mp khulasa// सेन समाज से ज्यादा सक्रिय कोई समय नहीं: सिद्धार्थ कुशवाहा

सेन समाज से ज्यादा सक्रिय कोई समाज नहीं : सिद्धार्थ कुशवाहा

सेन समाज सामूहिक आदर्श विवाह समिति द्वारा आज विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे आशीष सेन खड़ौरा – निधि सेन माडल हाउस, अखिलेश सेन चोरमारी – रश्मि सेन अहिरवार, मोहित सेन झरी मझगवां – प्रीति सेन मधुवन गाड़ा उ प्र विवाह बंधन मे बधे।
विवाह सम्मेलन मे सम्मेलन को संबोधित करते हुये सिद्धार्थ कुशवाहा सतना विधायक ने कहा कि सेन समाज अन्य समाजो की अपेक्षा ज्यादा सक्रिय समाज है, मै साल मे आपके तीन चार कार्यक्रमो मे शामिल होता हू, लेकिन यहा यह भी कहूगा कि इतना सक्रिय समाज राजनीतिक परिदृश्य मे पिछड़ा है आपको एक नेतृत्व स्वीकार कर राजनीतिक भागेदारी सुनिश्चित करना चाहिए। रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने कहा कि मुझे आप सभी का आशीष निरंतर प्राप्त होता रहे मै सेन महाराज जी से यही कामना करती हू साथ ही आपसे वादा कर की हू कि आपकी सेवा मे निरंतर संकल्पित रहूगी , जब भी जरूरत हो मै आपकी सेवा मे सदैव खड़ी मिलूगी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह ने कहा कि यह एक अनोखा कार्यक्रम है जिसे देखकर मै हर्ष महसूस कर रही हू, साथ ही ईश्वर से कामना करती हू कि आपका यह कांरवा सफलता की ऊचाइयो को छूता रहे। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डा. रश्मि सिंह ने कहा कि जबसे मै राजनीति मे सक्रिय हुई तब से निरंतर मै इस आयोजन की अतिथि बनकर आती रही, सेन समाज का जो स्नेह और प्यार मुझे मिला है उसके लिए मै समाज की सदैव ऋणी रहूगी।
प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सेन परमात्मा ने कहा कि विवाह सम्मेलनो के बारे मे अक्सर एक धारणा बना ली जाती है कि सम्मेलन से गरीब की बेटी की शादी होगी जो पूर्णत: असत्य है। जो पिता अपनी पुत्री की शादी 5-10 लाख रुपये खर्च करता है अगर वह सम्मेलन से शादी करके अपनी बेटी के नाम यही 5-10 लाख रुपये डिपाजिट कर दे तो नव दम्पति को आर्थिक तंगी से नही जूझना पड़ेगा और ससुराल मे बेटी एक अलग स्वाभिमान के साथ प्रवेश करेगी ।
सम्मेलन को राजनीतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव शोभनाथ सेन संस्थापक रमेश सेन पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरण सेन, सम्मेलन प्रभारी हेमराज सेन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष उपेन्द्र सेन युवा प्रदेश अध्यक्ष राजाराम सेन छतरपुर राजाराम सेन उ प्र प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन संभागीय अध्यक्ष ब्रजेश सेन , जिला अध्यक्ष रामाधार सेन ने सम्बोधित किया।
सम्मेलन का संचालन राजेश सेन ने किया।
सम्मेलन मे प्रमुख रूप से स्वामी दीन सेन बड़ा मलहरा , समय लाल सेन आनंद सेन अध्यक्ष ब्यापारी प्रकोष्ठ, खुशी लाल सेन, स्वामी लाल सेन, राजू सेन बरदाडीह रामपुर से रामपाल चोरमारी , मैहर से आर बी सेन , मुकेश सेन, रोहणी सेन अमर पाटन से उमेश सेन एड, ब्रजेश सेन, नागोद से राम चरित सेन, कामता सेन, सुरेश। सेन आदि उपस्थित रहे।

मो- 7509116765

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई विश्वविद्यालय का गजब कारनामा मगध विश्वविद्यालय बिहार के नाम पर फर्जी पीएचडी से शिक्षक नियुक्ती और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नती तक

कल्याण स्थित के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक पांडे

Loading

Search